रांची (RANCHI) : सोशल मीडिया के दौर में आए दिन अजीबो गरीब मामले सामने आते हैं. जिसमें महिलाओं की तस्वीर का गलत तरीके से इस्तेमाल कर लोगों को भ्रमित किया जाता है. तो वहीं महिला की तस्वीर को एडिट कर उसे ब्लैकमेल किया जाता है. हालांकि कई बार पुलिस या साइबर थाना की पुलिस कार्रवाई करते हुए इस मामले में कई आरोपी को गिरफ्तार करती है. लेकिन इसके बावजूद भी इस तरीके के मामले लगातार सामने आते हैं. ऐसा ही ताजा मामला राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना से सामने आया है. जहां एक युवती के तस्वीरों को इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल किया करता था औऱ उससे पैसे की मांग की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कोकर थाना से एक आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय कुमार बताया जा रहा है, जो रांची के कोकर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 9 का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन समेत कई समान बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई युवतियों के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देकर ब्लैकमेल किया करता था.
क्या है पूरा मामला
घटना को लेकर सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में 6 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. जिसमें सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसके फेसबुक प्रोफाइल की तस्वीर को इस्तेमाल कर उसे कॉल गर्ल बता दिया गया था. साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी डाल दिया गया था. जब युवती को कई फोन आने लगे तक उसे इस बात की जानकारी मिली. जिसके बाद जांच करते हुए युवती ने आरोपी से संपर्क कर उसने फॉटो डिलीट करने की बात कही. तो आरोपी युवक के द्वारा उससे पांच लाख रुपए की मांग की गई. इसके साथ ही युवती को अपने पास बुलाया करता था. जब युवती ने मिलने और पैसा देने से इंकार किया तो आरोपी युवक उसके गलत तस्वीर को उसके रिश्तेदारों के पास भेजने लगा. साथ ही युवती ने बताया कि इन सब के कारण युवती की शादी भी टूट गयी.
तत्परा दिखाते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी जैसे ही सुखदेवनगर थाना को मिली, पुलिस ने तत्परा दिखाते हुए पहले साइबर थाना को इसकी जानकारी दी. उसके बाद टीम बनाकर आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर जानकारी जुटाने में जुटी है.
4+