अवैध हथियार और नशीले पदार्थ के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, खूंटी से चतरा लेकर जा रहे थे अफीम

रांची(RANCHI): रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अफीम तस्कर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, इस मामले को लेकर बलिया पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान खाद्यगड़ा बस स्टैंड के पास से तीन संदिग्धों को रोक कर तलाशी ली गई. जिनसे एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा गोली, तीन मोबाइल फोन और 550 ग्राम अफीम बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में मोहन लोहार, कुमार मुंडा और बिरसा मुंडा शामिल है.
इस मामले का खुलासा सिटी डीएसपी के. रमन ने समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रेस वार्ता कर किया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना बलिया पुलिस अधीक्षक को मिली थी. जिसके बाद सिटी डीएसपी के. रमन के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम में लोअर बाजार प्रभारी के अलावा खाद्य पीओपी के पुलिसकर्मी शामिल थे. टीम गठित होने के बाद देर रात छापेमारी की गई. पानी के टंकी के पास से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए तीन युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से अफीम और अवैध गोली बरामद किए गए हैं. तीनों ने खूंटी से चतरा अफीम पहुंचाने की बात को स्वीकार किया है. पूछताछ में अन्य लोगों का भी नाम सामने आया है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है.
4+