अरवल(ARWAL):बिहार में इन दिनों अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरीके से खत्म हो चुका है, यही वजह है कि ये लोग बिना सोचे समझे किसी भी निर्दोश इंसान की हत्या कर देते है.आपराधिक किस्म के लोग छोटी छोटी बातों पर बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम देने से पहले एक बार भी सोच नहीं रहे है, ताजा मामला बिहार के अलवर जिले से सामने आया है, जहां अपराधियों ने अंडा दुकानदार की निर्मम तरीके से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया है.जिसके बाद ईलाके में सनसनी फैल गई है.
उधार देने से किया मना तो अपराधियों ने फोड़ी बुजुर्ग दुकानदार की आंख
आपको बताये कि ये पूरा मामला अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र में अंतर्गत कोहड़ौल गांव की है.जहां देर शाम को अंडा दुकानदार के साथ अपराधियों ने मारपीट की घटना का अंजाम दिया, जिससे बुजुर्ग दुकानदार की इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार कोहड़ौल गांव निवासी 61 वर्षीय अयोध्या सिंह अपने गांव में गुमटी पर अंडा बेचने का काम करते थे और आए दिन की तरह गांव के ही कुछ युवक के द्वारा अंडा खरीदने आए और उधार मांगने लगे दुकानदार के द्वारा मना किए जाने के उपरांत उन्हें बुरी तरीके से पीटा गया.
पढ़ें मामले पर परिजनों ने क्या कहा
मृतक के पुत्र विमलेश कुमार ने बताया कि गांव के प्रिंस कुमार, सनी कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर उधारी अंडा न देने पर बुरी तरह से उनके पिता को लाठी डंडों से पीटा. यहां तक की उनके आंख भी फोड़ दिया.घटना के बाद इलाज के लिए उन्हे अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना पाकर करपी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी लेकर सदर अस्पताल से शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के बयान के आधार पर अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चला रही है.
4+