अचानक रात में बेटे को लगी भूख, मां को जगाया नहीं उठी तो उतार दिया मौत के घाट, जानिए कलयुगी बेटे की खौफनाक वारदात की कहानी


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आजकल घोर कलयुग का जमाना चल रहा है. कब कौन से रिश्ते खून के प्यासे बन जाए कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. ऐसे में ही एक मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी मां की हत्या इसलिए कर दी कि बेटे को आधी रात को भूख लगी. जब अपनी मां को खाना बनाने के लिए उठाया तो वह नहीं उठी.
जानिए पूरा मामला
दरअशल मामला महाराष्ट्र के धुले की है. जहां 25 वर्षीय बेटे ने अपनी मां की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि जब उसने खाना बनाने के लिए कहा तो वह नहीं उठी. पुलिस ने बताया कि आरोपी अवलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना 24 मई की रात महाराष्ट्र के धुले में हुई. मृतक महिला (65) टीपाबाई पवार आरोपी की मां थी. उसने अपने बेटे अवलेश के लिए मछली समेत खाना बनाया और सोने चली गई. लेकिन घर का दरवाजा खुला रह गया.
पुलिस के मुताबिक, एक आवारा कुत्ता घर में घुस आया और खाना खा गया. जब अवलेश देर रात घर लौटा तो उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नशे में धुत बेटे ने अपनी मां से और खाना बनाने के लिए कहा.
पुलिस के मुताबिक, जब मां ने कोई जवाब नहीं दिया तो वह गुस्से में आ गया और लकड़ी के टुकड़े से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. अगली सुबह जब अवलेश उठा तो उसने अपनी मां को बेहोश पड़ा पाया. जब रिश्तेदार आए तो उन्होंने देखा कि बुजुर्ग महिला के सिर में गंभीर चोटें आई थीं और उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने अवलेश को हिरासत में ले लिया है.
4+