रांची(RANCHI): राजधानी रांची में नए एसएसपी के रूप में पदभार लेने के बाद आईपीएस चंदन सिन्हा एक्शन में दिख रहे है.पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो इस पर जोर दे रहे है.इसके साथ ही रांची में हाल के दिनों में गठित घटनाओं के बारे में संबंधित थानेदार और अधिकारियों से जानकारी ली है.रांची के सभी थानेदारों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश और क्षेत्र की जानकारी के बारे में चर्चा किया है.इस बैठक के बाद जल्द डीएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कर संगठित गिरोह और ग्रामीण इलाकों में सक्रिय उग्रवादी संगठन के लोगों पर शिकंजा कसने की रणनीति तैयार करेंगे.
मौजूदा संसाधन में ही हम बेहतर सेवा कैसे दे
बैठक के बाद एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि बैठक में सभी थानेदार और डीएसपी ने बेहतर पुलिसींग कैसे हो इस पर बात की गई है. थानेदार और डीएसपी सभी की राय इस पर ली गई है. उन्होंने कहा कि जो संसाधन हमारे पास मौजूद है. इस संसाधन में ही हम बेहतर सेवा कैसे दे इसपर जोर दिया गया. पुलिस ऐसे काम करें जिससे किसी को यह ना लगे की पुलिस किसी के दबाव या पक्षपात कर कार्रवाई कर् रही है. रांची पुलिस पूरी पारदर्शिता के साथ काम करेगी.जिससे किसी भी पुलिस अधिकारी पर कोई उंगली ना उठा सके.
पुलिस जनता की मित्र बन कर काम करेगी
साथ ही बताया कि आने वाले दिनों में अनुमंडल स्तर पर बैठक की जाएगी. इस बैठक में क्षेत्र में सक्रिय गैंग और उग्रवादियों पर कैसे कार्रवाई करें इस पर रणनीति तैयार की जाएगी.उन्होंने कहा कि जब पुलिस की दूरी जनता से कम होगी अपराध अपने आप कम हो जाएगा.पुलिस जनता की मित्र बन कर काम करेगी. उन्होंने महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा पर भी जोर दिया है.चंदन सिन्हा ने कहा कि शहर में हर कोई निर्भीक हो कर घूम सके पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है .
4+