रांची(RANCHI): झारखंड के खूंटी जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां जेल में बंद एक महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिख ये सारी बाते कही हैं कि खूंटी जेल के दो कर्मियों द्वारा दुष्कर्म किया है. और दुष्कर्म करने के बाद महिला गर्भवती हो गई, इसके बाद उन्होंने कैदी महिला का अबॉर्शन करा दिया.
महिला के अनुसार बंद कैदियों को बंदी पत्र लिखने की नहीं देते थे अनुमति
महिला ने अपने पत्र में ये भी लिखा है कि जेल के कर्मचारी बंद कैदियों को बंदी पत्र लिखने नहीं देते थे इसलिए उसने जेल से रिहा होने वाली बंदी महिला के द्वारा पत्र लिख अपनी शिकायत दर्ज कराई. वहीं कैदी महिला के लिखे गए पत्र के अनुसार महिला लुधियाना की रहने वाली है. और पुश्तैनी घर खूंटी में है. और पुलिस ने उस महिला को अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था.
जेल से रिहा करने का लालच देकर करते थे दुष्कर्म
राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखे गए पत्र में महिला ने बताया कि जेल के दोनों कर्मचारियों ने जेल से रिहा करने का लालच दे कर एक महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया है. और जब महिला गर्भवती हो गई तो कर्मचारी उसे जेल में जान से मारने की धमकी देने लगे थे.
महिला ने की जांच की मांग
महिला ने पत्र द्वारा आयोग से मांग की है कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही विशेष टीम से मेडिकल रिपोर्ट की जांच करवाई जाए. महिला ने पत्र में ये भी कहा हैं, की जिन दोनो जेल कर्मियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है, उसमें से एक छह और दूसरा आठ साल से खूंटी जेल में ही कार्यरत है. और उन्होंने दूसरी जेल में बंद कैदी महिलाओं के साथ भी गलत काम किया है.
रिपोर्ट. महक मिश्रा
4+