रांची(RANCHI): राजधानी रांची नसे के कारोबार का सिंडिकेट मजबूत होता जा रहा है.अब नसे के कारोबार को महिला आगे बढ़ा रही है.घर तक ब्राउन शुगर की सप्लाई की जा रही है.पुलिस इस कारोबार करने वालों पर हर बार हथौड़ा मार रही है.बावजूद नए लोग इस कारोबार को आगे बढ़ा रहे है.कुछ ऐसा ही मामला सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से सांमने आया है.पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक युवक मादक पदार्थ की बिक्री कर रहा है.जिसके बाद छापेमारी कर 21 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया.गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर उसकी भाभी के पास से 31 पुड़िया ब्राउन शुगर और गांजा बरामद किया है.साथ ही एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक पल्सर बरामद की गई है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
कोतवाली पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोया को गुप्त सूचना मिली कि मादक पदार्थ की खरीद बिक्री की जा रही है.जिसके बाद पुलिस ने त्वरित रेड मारा.रेड मारने का तरीका थोड़ा अलग देखने को मिला.पुलिस ने गाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि रेड करने सिविल ड्रेस में DSP टोटो(ई रिक्शा) से पहुंच गए.दो लोगों की गिरफ्तारी हो गई.पवन के पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर और भाभी कोमल के पास से 31 पुड़िया ब्राउन शुगर और गांजा भी जब्त किया गया.गिरफ्तारी के बाद भाभी और उसका सहयोगी देवर को पुलिस ने परेड कराया.
इस छापेमारी की तारीफ हर तरह हो रही है.लोग DSP और थानेदार की तारीफ की पूल बंधने से थक नहीं रहे है.खास कर अभिभावकों में ख़ुशी है कि पुलिस नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेज रही है.सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले देवर पवन कुमार और भाभी कोमल देवी शामिल है.दोनों मिल कर रांची में ब्राउन शुगर और गांजा की तस्करी कर रहे है.
पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली उसके बाद फिल्मों के जैसा योजना बना कर दोनों को दबोच लिया गया.कोतवाली DSP प्रकाश सोय सिविल ड्रेस में अपनी पूरी टीम लेकर निकल गए. पहली बार देखने किसी पता ही नहीं चला की पुलिस पहुंची है.लेकिन जब तस्करों को दबोचा तो हड़कंप मच गया.गिरफ्तार तस्कर के पास से ब्राउन शुगर के साथ गांजा भी बरामद किया गया है.साथ ही पूछताछ में कई और भी लोगों के नाम सामने आए है.जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार भाभी कोमल को देवर पवन के साथ परेड कराया गया.जिससे अन्य तस्करी करने वालों में एक डर पुलिस का पैदा हो.हाथ में हथकड़ी लगा कर दोनों को पैदल ही कुछ दूर लेजाया गया.पुलिस की ओर से तस्करी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर एक मजबूत रणनीति के तहत काम कर रही है.
4+