Ranchi- राजधानी रांची के डोरंडा इलाके से छात्रा को किडनैप करने वाले आरोपी वाहिद को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. डोरंडा थाना प्रभारी का दावा है कि पुलिस को देखते ही आरोपी फरार होने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण उसे दबोच लिया गया. गुरुवार को पुलिस उसे वापस रांची लेकर आयेगी. जिसके बाद ही उससे पूछताछ की शुरुआत होगी.,ध्यान रहे कि छात्रा के परिजनों के द्वारा इस मामले में डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. दावा किया जाता है कि आरोपी के द्वारा छात्रा के साथ छेड़कानी किया करता था. जिसके कारण छात्रा तनाव में रहती थी.
काफी दिनों से उसके लोकेशन को ट्रैक रही थी पुलिस
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रांची पुलिस काफी दिनों से उसके लोकेशन को ट्रेप कर रही थी, लेकिन बावजूद इसके सफलता नहीं हाथ नहीं लग रही थी, साथ ही आरोपी के द्वारा छात्रा की हत्या किये जाने की धमकी भी दी जा रही थी. जिसके कारण पुलिस के सामने समस्या खड़ी हो गयी थी, लेकिन आखिरकार पुलिस को उसके लोकेशन की जानकारी मिली और उसे दबोच लिया गया.
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने इसे KeralaStory से जोड़ा
इस बीच इस मामले में अपने ट्विटर एकाउंट पर पूर्व सीएम बाबूलाल ने लिखा है कि
मुख्यमंत्री जी #KeralaStory की कहानी झारखंड में भी देख लीजिए।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 10, 2023
रांची में एक निजी कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा को वाहिद ने पहले प्रेमजाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराया और फिर शादी का प्रलोभन देकर अपहरण कर दिल्ली ले गया।
छात्रा के पिता को फ़ोन पर लड़की को मारने की धमकी भी देता…
मुख्यमंत्री जी #KeralaStory की कहानी झारखंड में भी देख लीजिए. रांची में एक निजी कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा को वाहिद ने पहले प्रेमजाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराया और फिर शादी का प्रलोभन देकर अपहरण कर दिल्ली ले गया. छात्रा के पिता को फ़ोन पर लड़की को मारने की धमकी भी देता रहा. आज 40 दिनों के बाद वाहिद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. यह महज प्रेम प्रसंग और धर्मांतरण का ही मामला नहीं हो सकता, 40 दिनों तक दिल्ली में ऐसे अपराधी को कौन संरक्षण देता रहा? पुलिस की लगातार छापेमारी के बावजूद वो इतने दिनों तक पकड़ा नहीं जा सका. जाहिर है ऐसे लोगों को संरक्षण और पोषण देने वाले संगठित रूप से काम कर रहे हैं. ऐसी कई साजिशें झारखंड की जनजातियां समाज की लड़कियों के साथ हो रही है. दुमका में लड़कियों की निर्मम हत्याएं इसका उदाहरण है. ऐसी साजिशों को रोकने के लिए राजनीतिक नफे नुकसान को त्याग कर राज्य और समाज हित में ठोस कदम उठाइए.
4+