रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है. ताबड़तोड़ कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों को पीछे भेजने में लगी है. इसी कड़ी में दशमफॉल थाना क्षेत्र से एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 50 किलो ग्राम डोडा,अफ़ीम, शराब बरामद किया गया है. इस मामले का खुलासा रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर किया है.
सभी सौदागरों को चिन्हित कर भेजा जाएगा सलाखों के पीछे
इस दौरान उन्होंने बताया कि बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के दशम फॉल थाना क्षेत्र में एक दुकान में शराब, अफीम और डोडा की खरीद बिक्री की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबारी एतवा मुंडा उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसके पास से अफीम 1.300 किलो ग्राम, डोडा 50 किलोग्राम, देशी महुआ शराब 20 लीटर,किंग फिशर 24 पीस,MC डोवेल्स 12 पीस, 8 pm 9 पीस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस सघन जांच कर रही है. अवैध रूप से शराब और अन्य मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करने वालों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जा रहा है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+