सो रही रांची पुलिस! खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे अपराधी और चोर, लोग परेशान, सुरक्षा पर उठे सवाल


रांची (RANCHI) : दीपावली से पहले रांची में चोरी और छिनतई की घटना बढ़ गई है. चोर और अपराधी दिनदहाड़े बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. कभी गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहें है तो कभी घर में घुसकर मारपीट, लूटपाट और छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहें है. इन घटनाओं से आम जनता परेशान है. बुधवार को कटहल मोड़ पर हुए गोलीबारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर तीखा हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हो गए हैं कि झारखंड में बिजनेस करना अब खतरे से खाली नहीं है. जब राजधानी ही असुरक्षित है, तो बाकी जिलों की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
हाल के दिनों में राजधानी रांची में हुए अपराधों पर एक नजर
1. घटना हरमू के साकेत बिहार कॉलोनी में हुई, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली, जो अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी और भाग गए.
2. आनंदपुरी चौक के रहने वाले पवन राय ने अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की FIR दर्ज कराई है. FIR में कहा गया है कि 12 अक्टूबर की रात 9:30 बजे वह घर पर बैठा था. आनंदपुरी चौक के छह लड़के आए. वे उसके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे. उन्होंने उसके गले से सोने का लॉकेट छीन लिया. उन्होंने उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की और उसके गले से सोने की चेन छीन ली.
3. पुंदाग में महिला से चेन छीनी: 13 अक्टूबर को पुंदाग OP एरिया में श्याम विहार अपार्टमेंट के पास एक महिला अपनी बेटी को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी. मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली और अरगोड़ा की तरफ भाग गए. उन्होंने मारपीट की और सोने की चेन छीन ली.
4. युवक पर मारपीट और पर्स छीनने का आरोप : श्यामली कॉलोनी के रहने वाले रामू कुमार साहू ने डोरंडा पुलिस स्टेशन में मारपीट का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को रात 9:20 बजे मेरे बेटे मोहन कुमार ने फोन करके बताया कि तीन लोगों ने उस पर रॉड से हमला किया है, जिससे उसके सिर में फ्रैक्चर हो गया है. उन्होंने उसका पर्स और घड़ी भी छीन ली और एक लाख रुपये फिरौती मांगी." वहां पहुंचने पर उन्होंने अपने बेटे को बेहोश पाया. फिर उसे मेकॉन हॉस्पिटल ले जाया गया. इसके बाद वे लोग आए और गाली-गलौज करने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने उसे डंडों और रॉड से मारा, जिससे वह बेहोश हो गया. आरोपी उसकी सोने की चेन और कैश लूट ले गए.
5. महिला हॉस्पिटल कर्मचारी से चेन छीनी: इटकी रोड पर बजरा के बिरसा नगर गली में बाइक पर आए दो बदमाशों ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल की महिला कर्मचारी जयश्री भांगड़ा के गले से सोने की चेन छीन ली और इटकी रोड के रास्ते भाग गए.
4+