रांची(RANCHI): रातू इलाके से अपहरण हुए राजा साहब की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. हालांकि अभी भी राजा साहब की लाश बुढ़मू के जंगलों की ज़मीन में कहीं दफन है. चार माह बाद भी पुलिस लाश का पता नहीं लगा पायी है. पुलिस ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आये टीपीसी के एरिया कमांडर ने बड़ा खुलासा किया है कि राजा साहब की हत्या निर्मम तरीके से की गई.
17 अक्टूबर 2022 यह वह तारीख थी जब बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित गुट्वा टोली निवासी कोयला कारोबारी राजा साहेब का अपहरण हुआ. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार राजा साहिब की तलाश में जुट गई लेकिन अपहरण के तकरीबन 4 महीने के बाद पुलिस ने दावा किया है कि राजा साहेब की गुत्थी को सुलझा लिया गया है और जिसका अपहरण हुआ था उसकी हत्या कर दी गई है. मामले में पुलिस ने टीपीसी एरिया कमांडर सुकेश महतो को गिरफ्तार किया है. जिसकी निशानदेही पर जली हुई बाइक भी बरामद की गई. लेकिन आज भी राजा साहब की लाश पुलिस की पहुंच से दूर है.
मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि कोयला कारोबार में पैसे के लेनदेन को लेकर उग्रवादियों ने राजा साहेब का अपहरण उस वक्त किया जब मेला देखकर वह अपनी बाइक में वापस अपने घर लौट रहे थे. अपहरण करने के बाद जंगल के सन्नाटे के बीच राजा साहेब को दो गोलियां मारी गई. इसके बाद बाइक समेत लाश को जला दिया था.लाश को जलाने के बाद उसके शव को जंगल में दफना दिया गया.पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर जली हुई बाइक तो बरामद कर ली गई. लेकिन राजा साहेब की लाश की तलाश अभी भी जारी है. घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है. लेकिन इन सबके बीच पुलिस ने अगर इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है तो सवाल यह उठता है वह लाश कहां है,जिसे जंगल की खामोशी के बीच दफना दिया गया है.
4+