रांची(RANCHI): राजधानी रांची में जमीन माफिया अपना साम्राज्य बना रहे थे. किसी भी खाली प्लॉट पर अपना कब्जा बड़ी आसानी से करते थे.लेकिन जैसे ही रांची में एसएसपी के पद पर चंदन सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया. ऐसे माफियाओं के खिलाफ एक अभियान छेड़ दिया.चंदन सिन्हा के तेवर से जमीन माफियाओं के हाथ पैर कांपने लगे है.इसी कड़ी में नामकुम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डो जमीन माफिया को गिरफ्तार किया. गिरफ़्तारी के बाद हाथ में हथकड़ी लगा कर पैदल ही बाज़ार भ्रमण कराते हुए कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया.दरअसल केतारी बागान में 17 मार्च को खाली जमीन पर कब्जा किया था. जमीन के मालिक के द्वारा रोकने पर उसके साथ मारपीट और गोली भी चलाई गई थी. इस मामले में अशोक पासवान अप्राथमिकी अभियुक्त रंजीत भुटकुमार उर्फ रंजीत पाहन को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
पुलिस के अनुसार अशोक पासवान जमीन दलाली का काम करता है. शहर में पड़े खाली प्लॉट पर अपना कब्जा जमा कर उसे बेचने का काम करता है.इसके साथ अभी और भी कई लोग शामिल है.अशोक पासवान एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है. केतारी बगान में जमीन कब्जे में खुद अभियुक्त है. लेकिन यह एसएसपी से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गया.एसएसपी को उसकी बात से संदेह हुआ. जिसके बाद उसकी कुंडली खंगाली गई तो वह एक अपराधी और जमीन दलाल निकला.
जिसके आधार पर उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गया.वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा का साफ कहना है कि रांची में किसी भी कीमत पर जमीन दलालों को पनपने का मौका नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में अधिकतर वारदात जमीन विवाद को लेकर हो रहे है. इसे रोकने के लिए पुलिस अब कार्रवाई करेगी. एसएसपी के निर्देश पर ही रांची के कई थाना में एक पोस्टर साटा गया है. जिसमें साफ लिखा है जमीन दलाल का थाना में प्रवेश वर्जित है.वरीय पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से से आम लोगों ने राहत की सांस ली है तो माफिया बैक फुट पर दिख रहे है.
4+