रांची(RANCHI): राजधानी के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय नक्सली संगठन के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है.( Clashes between Naxali and police near Ranchi )स अभियान में पुलिस को कामयाबी मिल रही है.इस कड़ी में पुलिस को सूचना मिली की खलारी के सूमो जंगलों में उग्रवादियों ने कारतूस और अन्य सामान छुपा कर रखा है.जिसके बाद कार्रवाई की गई.जैसे ही पुलिस जंगल में पहुंची उग्रवादियों ने हमला कर दिया.जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की.इस दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी अंधेरे और जंगल का फायदा उठा कर भाग खड़े हुए.
बताया जा रहा है कि वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल को सूचना मिली थी.खलारी के सूमो जंगल में उग्रवादियों का बड़ा कंसाइनमेन्ट छुपा कर रखा गया है.सूचना के बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में त्वरित टीम गठित कर सर्च अभियान के लिए भेजा. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एक हजार कारतूस,वाकी टॉकी और अन्य सामान बरामद किया है. इस दौरान उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हुई.सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख सभी उग्रवादी भाग खड़े हुए.लेकिन पुलिस अभी सर्च अभियान चला रही है.कौन संगठन के उग्रवादी थे अभी पुष्टि नहीं है.
बता दे कि रांची पुलिस ने इस सप्ताह में नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई किया है.ठाकुरगांव इलाके में PLFI एरिया कमांडर को मार गिराया इसके अलावा 10 लाख का इनामी तारकेश्वर को गिरफ्तार कर जेल भेजा. लगातार पुलिस की कार्रवाई से नक्सलियों में हड़कंप मचा हुआ है.
4+