पलामू(PALAMU): संगठित गिरोह पर पूरे झारखंड में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. सभी जिलों में गिरोह के लोगों का लिस्ट बना कर उसे सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस कर रही है. संगठित गिरोह पर चल रही कार्रवाई की मोनेटरिंग सीधे पुलिस मुख्यालय से किया जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई से आपराधिक संगठनों में हड़कंप मचा हुआ है.इसी कड़ी में पलामू पुलिस ने कुख्यात अपराधी फैज खान सहित उसके दो साथी फेकू खान और सहजाद आलम को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास एक पिस्टल और दो देसी कट्टा बरामद और सात गोली भी बरामद किया है.
सदर एसडीपीओ आईपीएस ऋषभ गर्ग ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनों की गिरफ्तारी हुई है.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या की सजा काटकर ग्यारह साल बाद जेल से बाहर आया फैज खान मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में पिस्टल से लोगों का डरा धमका रहा है. वह अपने साथियों के साथ हथियार के लेन-देन का काम भी करता है. सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और एसपी रिष्म रमेशन और एसडीपीओ ऋषभ गर्ग के निर्देश पर टाउन थाना प्रभारी अभय सिन्हा और टाइगर के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
फैज खान लड्डू खान हत्यकांड का मुख्य आरोपी है और पिछले डेढ़ दो महीने पहले ही सजा काटकर जेल से बाहर आया है. आईपीएस ऋषभ गर्ग ने बताया कि कारोबार से जुड़े अपने विरोधियों की हत्या करने के उद्देश्य से वह लोडेड पिस्टल रखा था .वही फैज खान गिरोह के और अपरधियो कि तलाश पुलिस कर रही है.
रिपोर्ट:अमित कुमार
4+