खूंटी(KHUNTI): प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI अब खत्म होने के कगार पर है. PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को सलाखों के पीछे भेजने के बाद अब पुलिस क्षेत्र में फैले उसके गुर्गों पर शिकंजा कसने में लगी है. हर दिन PLFI पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र से चार और सायकों थाना क्षेत्र से दो PLFI उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से कई हथियार बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अलग अलग थाना क्षेत्र में उग्रवादी हथियार से लैस होकर घूम रहे थे. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजा गया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सायकों थाना क्षेत्र में उग्रवादियों की भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद बुर्ज रुई टोला के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया.जिसमें पुलिस को देख अपाची बाइक सवार दो लोग भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर उनकी तलाशी लिया. जिसमें जिंदा कारतूस चार, एक बाइक और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है. गिरफ़्तार उग्रवादियों में संजय मुण्डारी और एससी रमाय शमिल है.
वहीं कर्रा थाना क्षेत्र के कुतु जंगल से चार PLFI उग्रवादियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली की कर्रा थाना क्षेत्र के कुतु जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ नक्सली भ्रमसनशील है. सूचना के सत्यापन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जंगलों में सर्च अभियान शुरू किया. जिसमें पुलिस ने जंगल से एक साथ योजना बना रहे चार उग्रवादियों को दबोचा है.गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से देशी करबाईन एक, देशी राइफल एक, देशी बंदूक,मोबाईल फोन और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में अजय धान,चंदन होरो,जतरु हेरेंज और मणि मुंडा शामिल है.
रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन, खूंटी
4+