टीएनपी डेस्क: भारत में हर ओर साइबर ठगों का जाल फैला हुआ है. हर दिन कोई न कोई इन ठगों के जाल में फंस रहा है. कभी ओटीपी के जरिए तो कभी झूठे केस में लोगों को डरा-धमकाकर डिजिटल अरेस्ट कर उनसे लाखों की ठगी की जा रही है. इसके अलावा इन ठगों ने तो सरकारी योजनाओं को भी नहीं छोड़ा. पीएम किसान योजना के नाम पर भी फर्जी कॉल कर ठग लोगों को बेवकूफ बना कर लूट रहे हैं. साइबर अपराधों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस से लेकर पीएम मोदी तक लोगों को सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं और उन्हें जागरूक कर रहे हैं.
इसी बीच बिहार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बिहार में न सिर्फ लोगों को ठगा जा रहा है बल्कि यहां साइबर ठगों का यह धंधा फल-फूल भी रहा है. साथ ही यहां साइबर अपराध में न केवल लड़कें बल्कि लड़कियां भी लोगों को ठगने का काम कर रही हैं. बिहार के गया में ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है. यहां धड़ल्ले से शहर के बीचों-बीच कॉल सेंटर की आड़ में साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर गया पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. गया पुलिस ने साइबर ठगी करने के मामले में गया से 36 युवक-युवतियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, साइबर अपराधियों की ठगी का तरीका जान हर कोई हैरान है. गया साइबर थाने की पुलिस की टीम ने जब गया के सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के कॉल सेंटर में छापेमारी की तो पुलिस के भी होश उड़ गए. इस छापेमारी में पुलिस में कई सारे रैंडम नंबर मिले. जिसका इस्तेमाल साइबर ठग लोगों से पैसा ट्रांसफर, लोन इंश्योरेंस और लोन फैसिलिटी जैसे कई सुविधा बताकर लोगों को ठगने का काम करते थे.
सुविधा बताकर लोगों से डाउनलोड करवाते थे ऐप
बता दें कि, पिछले तीन सालों से कॉल सेंटर के जरिए साइबर ठग लोगों का ठगने का काम करते थे. अब तक इन ठगों ने करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. साइबर ठग लोगों को पैसा ट्रांसफर, लोन इंश्योरेंस और लोन फैसिलिटी सहित कई सुविधाओं के बारे में पहले बताते थे और फिर उनसे अपना एप्प डाउनलोड करवाते थे. जिसके बदले ठग ग्राहकों को अपना पेमेंट आईडी दिया करते थे. ग्राहकों का पैसा इस पेमेंट आईडी के जरिए कंपनी के अकाउंट में आने के बाद ये ठग ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधा बंद कर देते थे. वहीं, इस साइबर ठगी के मामले में कंपनी के CEO निशांत कुमार, मोहित कुमार और मैनेजर शिष्या वर्धन समेत 36 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही छापेमारी में पुलिस ने 3 लैपटॉप, 33 मोबाइल व 33 सिम कार्ड बरामद किए हैं.
4+