अब दोस्ती को सहारा बनाकर साइबर अपराधी बना रहे ठगी का शिकार, अगर आपके भी फोन पर आता है मैसेज तो हो जाएं सावधान

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मैसेज हो या फिर वीडियो कॉल दोस्त और रिश्तेदारों से बात करने के लिए सबसे ज्यादा व्हाट्सएप्प का ही इस्तेमाल किया जाता है. व्हाट्सएप्प (WhatsApp) एक तरह से हमारी आम जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. लेकिन व्हाट्सएप्प (WhatsApp) ने जितना हमारे काम को आसान बनाया है उतना ही हैकर्स के लिए भी आसान कर दिया है. जी हां, साइबर ठग व्हाट्सएप्प (WhatsApp) का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. लोगों को मैसेज कर एक ओटीपी के नाम पर उनका पहले फोन हैक कर रहे हैं और फिर पैसे एंठ रहे हैं. हालिया मामला नोएडा से आया है. जहां प्रियंका नाम की एक लड़की भी इस व्हाट्सएप्प स्कैम के जाल में फंस गई.
प्रियंका के व्हाट्सएप्प पर उसके दोस्त ने एक मैसेज किया. जिसमें लिखा था कि प्रियंका तुम्हारे नंबर पर गलती से एक मैसेज चला गया है. जल्दी से इसे वापस मुझे भेज दो. मैसेज देख कर प्रियंका ने बिना सोचे समझे उस नंबर पर मैसेज भेज दिया. मैसेज में एक 6 डिजिट का ओटीपी था. वहीं, ओटीपी भेजते ही प्रियंका का फोन हैक हो गया. और तो और प्रियंका के व्हाट्सएप्प पर जितने भी नंबर थे सब में पैसे मांगने के मैसेज भेजे जाने लगे. हालांकि, प्रियंका को जब एहसास हुआ की उसका फोन हैक हो चुका है तो उसने तुरंत इस घटना की जानकारी अपने नजदीकी साइबर सेल में दी. जिसके बाद साइबर पुलिस ने करीब 16 घंटे बाद प्रियंका के व्हाट्सएप्प को दोबारा एक्टिव किया.
सिर्फ प्रियंका ही नहीं बल्कि कई ऐसे हैं जो ठगों के इस चाल में आसानी से आ जाते हैं. क्योंकि, जिस नंबर से ठग मैसेज भेजते हैं वे जान-पहचान के रिश्तेदार या दोस्तों के होते हैं. ऐसे में प्रियंका या कोई भी आसानी से इस मैसेज के झांसे में आ सकता है. वहीं, ये 6 अंकों का ओटीपी व्हाट्सएप्प वेरिफिकेशन कोड होता है. जिसके जरिए ठग आसानी से आपके व्हाट्सएप्प अकाउंट को अपने फोन में रजिस्टर कर सकते हैं. ऐसे में जैसे ही आप इस कोड को शेयर करते हैं वैसे ही आपका अकाउंट ठग के फोन में लॉगिन हो जाता है और आपके फोन से लॉग आउट. ठग के फोन में आपका व्हाट्सएप्प लॉगिन होते ही वे आपके नंबर से आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसे के लिए मैसेज भेजते हैं की आपको पैसों की सख्त जरूरत है. आपके नाम पर स्कैमर्स ठगी करते हैं.
कैसे पहुंचते हैं आप तक साइबर ठग
अगर आप के मन में भी ये सवाल उठ रहा है की ये ठग आप तक कैसे पहुंचते हैं तो बता दें कि ये साइबर ठग आपके किसी जान-पहचान के व्हाट्सएप्प को पहले हैक कर चुके होते हैं. जिसके बाद उनके नंबर के जरिए ये आप तक पहुंचते हैं और आपको अपना अगला शिकार बनाते हैं. आपको उनके नंबर के जरिए एक ओटीपी भेजते हैं और आप अपने दोस्त या रिश्तेदार का नंबर समझ कर उन्हें वापस उस ओटीपी को भेज भी देते हैं. जिसके बाद फिर ये आपके व्हाट्सएप्प कॉन्टेक्ट लिस्ट में सबको मैसेज कर पैसे मांगते हैं.
व्हाट्सएप्प हैक (WhatsApp Hack) होने के संकेत
ऐसे रहे सुरक्षित
व्हाट्सएप्प अकाउंट हैक होने पर क्या करें
4+