चाईबासा(CHAIBASA): झारखंड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है. इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक झारखंड, रांची के निर्देश पर झारखंड पुलिस, कोबरा, के.रि.पु. बल, झारखंड जगुआर और अन्य केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के द्वारा सभी नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है. इस दिशा में पुलिस को नक्सली संगठनों के विरुद्ध निरंतर सफलताएं भी मिल रही है. साथ ही झारखंड को पूरी तरह से नक्सल मुक्त करने के लिए भटके नक्सलियों को मुख्य धारा में लौटने के लिए झारखंड सरकार की आत्म समर्पण और पुनर्वास निति के तहत झारखंड पुलिस लगातार काम कर रही है, जिसका परिणाम काफी सकरात्मक रहा है. अबतक भा.क.पा. (माओ) सहित अन्य प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के कई बड़े ईनामी नक्सली कमांडरों से लेकर दस्ता सदस्य झारखंड पुलिस और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के समक्ष आत्म समर्पण कर रहे है. भा.क.पा. (माओ) संगठन के आंतरिक शोषण, भयादोहन और पुलिस की लगातार बढ़ती दबिश के कारण कई नक्सली मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं.
सुरक्षाबलों के द्वारा चलाया जा रहा है अभियान
झारखंड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त करने, सुदूर गांव की जनता सुरक्षा की भावना जगाने और विकास कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक झारखंड रांची के निर्देश में हर एक जिले में जिला बल, के.रि.पु. बल, कोबरा और झारखंड जगुआर की सहायता से नक्सलियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही झारखंड सरकार की नक्सलियों के लिए आत्म समर्पण निति के फायदों को भी विभिन्न माध्यमों से नक्सलियों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
मिसिर बेसरा का करीबी कुलदीप ने किया सरेंडर
इस कड़ी में भा.क.पा. (माओ) नक्सली संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ सागर जी की टीम के सक्रिय और विश्वासपात्र सदस्य, मारक दस्ता का सदस्य कोल्हान/पोड़ाहाट के दुरुह सुदूर जंगली/पहाड़ी क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे के जानकार जो नक्सलियों के दृष्टीकोण से सबसे महत्त्वपूर्ण और सुरक्षित क्षेत्र माने जाते है और विगत-12 (बारह) वर्षो से सक्रिय भा.क.पा. (माओ) संगठन के एरिया कमांडर क्रियावादी कुलदीप उर्फ कुलदीप गंझू उर्फ दुईलू उम्र करीब 24-25 वर्ष, पिता- स्व. गजुवा गंझू उर्फ धावा गंझू (1) ग्राम-खेलारी थाना खेलारी (2) ग्राम- कनाड़ी, थाना बुडमू जिला-रांची ने आज दिनांक 20.12.2022 को चाईबासा पुलिस व प्रशासन के समक्ष आत्म समर्पण किया है. दरअसल, पुलिस की लगातार अभियान और बढ़ती दबीश संगठन के आंतरिक शोषण से क्षुब्ध होकर और झारखंड सरकार की आकर्षक और उत्साह वर्धक प्रत्यार्पण और पुनर्वास निति से प्रभावित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन जीने के लिए इसने आत्मसमर्पण किया है.
आत्मसमर्पित नक्सली का नाम और पता
भा०क०पा० (माओ0) संगठन के एरिया कमांडर कुलदीप उर्फ कुलदीप गंझू उर्फ दुईलू उम्र करीब 24-25 वर्ष पे0 स्व0 गजुवा गंझू उर्फ धाजुवा गंझू (1) ग्राम-बेलारी थाना-खेलारी (2) ग्राम-कनाड़ी, थाना बुडमू जिला-रांची.
कुलदीप गंझू के खिलाफ दर्ज मामला
इसके अतिरिक्त वह काफी समय तक झारखंड-ओडिसा के सारंडा क्षेत्र में सक्रिय रहा है और कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहा है. क्रियावादी द्वारा हाल की सबसे बड़ी घटना बहुचर्चित झिलर कांड में संलोसता है. इसमें यह एक्शन टीम में शामिल रहा है.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा
4+