जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर में अपराधी का मनोबल इतना बढ़ गया है, कि अब दिन के उजाले में घटना को अंजाम दे रहे हैं. ना तो उन्हें पुलिस का डर है और ना ही कानूनी प्रक्रिया का खौफ है. आलम यह है कि लोगनगरी में रंगदारी और लूटपाट के लिए आरोपी कुछ भी करने को तैयार हैं. इसी बीच जमशेदपुर के साकची थाना में लूट का विरोध कर रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
इलाज के दौरान मौत
घटना बुधवार तड़के 3 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार साकची थाना अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के पास अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. लेकिन इसी बीच रास्ते से महफूज आलम वारसी 30 वहां से गुजर रहा था. जब उसने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे घारदार हथियार से वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो कर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं हमला करने के बाद अपराधी घटना स्थल से फरार हो गए. वहीं कुछ देर बाद जब पीसीआर वाहन वहां से गुजरा तो महफूज को सड़क किनारे घायल अवस्था में गिरा हुआ पाया. पास जाने पर पुलिस कर्मियों ने देखा की महफूज घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. इसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कुवैत में काम करता था महफूज
जानकारी के अनुसार महफूज कुवैत में काम करता था. लेकिन पिछले कुछ दिनों ने पिता मो आलम का तबियत खराब होने की कारण वह कुछ दिन पहले जमशेदपुर आय़ा था टीएमएच में भर्ती है. बता दें कि महफूज की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी टीएमएच अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली है. पुलिस का कहना है कि महफूज पर अपराधियों ने घार-दार हथियार से वार किया था. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था. और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
आपकों बता दें कि आए दिन जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण इलाकों से अपराधियों के द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह की बात करे तो कुछ दिन पहले ही देर रात को बिष्टुपुर में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसी बीच कल भी सोनारी में दिन के उजाले में व्यापारी के घर के बाहर रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार आरोपियों ने गोली बारी की थी. इसी बीच आज लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई. इन सारी घटनाओं के बीच सवाल जमशेदपुर की पुलिस प्रशासन पर भी उठता है. कि क्या जमशेदपुर पुलिस बढ़ रहे अपराध की घटना के लिए कुछ करेगी या नहीं. फिलहाल देखना यह होगा की जमशेदपुर में बढ रहे अपराध की घटना के रोकथाम के लिए क्या कुछ कदम उठाती है. या फिर अपराधी ऐसे ही निड़र होकर घटना को अंजाम देते रहेंगे.
4+