जमशेदपुर(JAMSHEDPUR ):जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां सिदगोड़ा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी पूरण चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिला के एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का खुलासा कर दिया है. एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पूरण चौधरी की गिरफ्तारी एमजीएम थाना क्षेत्र से हुई है. पूरण के पास से पुलिस ने एक हथियार बरामद किया है.
जयपुर से पूरण चौधरी की बहन सुमित्रा के घर छापेमारी कर दो हथियार भी जप्त किया है
वहीं पूरण की निशानदेही पर पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से पूरण की बहन सुमित्रा के घर छापेमारी कर दो हथियार भी जप्त किया है. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि पूरण चौधरी के खिलाफ जिले के थानों में 11 मामले दर्ज है. जिसमे सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बगान एरिया निवासी मनप्रीत सिंह हत्याकांड सहित एमजीएम थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने के आरोप में वह तीन वर्षों से फरार चल रहा था. वहीं पुलिस पूरण के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पूरण चौधरी ने हत्या के लिए 10 लाख में सुपारी ली थी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरण ने जमशेदपुर के मानगो निवासी एक सीख व्यक्ति की हत्या के लिए 10 लाख में सुपारी ली थी. वह कई बार घटना को अंजाम देने के लिए जमशेदपुर भी आया, पर सफल नहीं हो सका था, पंजाब में छुपकर रहता था, मानगो के एक व्यक्ति की हत्या के लिए वह शहर आया था, लेकिन पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने उसे एमजीएम थाना क्षेत्र के एक रिसोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+