जमशेदपुर:दो दिन पहले बर्मामाइंस में हुए मारपीट मामले में पांच गिरफ्तार, पढ़ें क्यों दोनों गुटों में हुआ था विवाद

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर के बर्मामाइंस पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने दो दिन पहले हुए दो गुटों मे हमला मामले का खुलासा करते हुए 8 लोगों को हिरासत मे लिया है. जिसमें तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि नशे के कारोबार में हुए विवाद में इस हमला को अंजाम दिया गया था. एक पिस्टल और 7 जिन्दा कारतूस एक चापड़ भी पुलिस ने जप्त किया है.
पढ़ें क्यों दोनों गुटों में हुआ था विवाद
फिलहाल पांच आरोपियों को जेल भेजा गया है, बाकी का इलाज होने के पश्चात जेल भेजा जाएगा, अन्य की तलाश भी जारी है. नशे के कारोबार को लेकर दो गुट मे दो दिन पूर्व मारपीट गोली चलाने की घटना हुई थी. जो फैसबुक पर पोस्ट करने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों गुटों के बीच सुबह में विवाद हुआ था और रात में मारपीट हुई थी.
घायलों का अस्पताल में चल रहा है ईलाज
इस मारपीट की घटना में दोनों तरफ से कई लोग घायल हुए थे. जिसमे तीन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है जबकि पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं सीनियर एसपी ने बताया कि नशे के कारोबार को लेकर दोनों गुटों में मारपीट हुई थी. फिलहाल बर्मामाइंस पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और मामला भी शांत है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+