रांची(RANCHI): जेल में बंद गैंगस्टेर अमन साहू पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. जेल में रहकर वारदात को अंजाम देता है. अमन के गुर्गे इसके एक इशारे पर मरने और मारने के लिए तैयार रहते है. फिलहाल अमन साहू गिरीडीह जेल में बंद है. लेकिन इसके गुर्गों ने जेल अधीक्षक हिमाणी प्रिया को जान से मारने की धमकी दी है.जेल में अमन साहू को मनचाहा सुविधा न मिलने पर धमकी दी गई है. इस मामले में जेल अधीक्षक ने जेल आईजी और एसपी को लिखित शिकायत भेजा है. इसके बाद अब पुलिस जांच में जुटी है कि धमकी का कॉल कहाँ से आया था.
पलामू में भी जेलर को दे चुका है धमकी
हाल ही में अमन को मेदिनीनगर जेल से गिरीडीह शिफ्ट किया गया है. मेदिनीनगर में लंबे समय तक अमन जेल में बंद था. इस दौरान उसके गुर्गों ने जेल प्रशासन और जेलर को भी धमकी दी थी. साथ ही अमन का गैंग पलामू में सक्रिय होने लगा था. जेल में रहने के बाद भी पलामू में इसका आतंक देखने को मिल रहा था. जिसे देखते हुए सुरक्षा कारणों से मेदिनीनगर से गिरीडीह शिफ्ट किया गया था. लेकिन अब फिर इस इलाके में भी अमन का खौफ बढ़ने लगा है.
गिरीडीह जेल अधीक्षक पर चलवा चुका है गोली
इससे पहले भी अमन गिरीडीह जेल में बंद रहते हुए उसके गुर्गों ने तत्कालीन जेल अधीक्षक अनिमेष चौधरी को भी धमकी दी थी. इस दौरान धमकी के बाद जेल अधीक्षक पर गोली भी चलाई गई थी. हालांकि इस गोली बारी की वारदात में जेल अधीक्षक बाल बाल बच गए थे. जिसके बाद अमन को सिमडेगा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. सिमडेगा में कुछ दिन रखने के बाद फिर मेदिनीनगर और मेदिनीनगर से वापस गिरीडीह भेज दिया गया.
13 दिन पहले पलामू से गिरीडीह हुआ है शिफ्ट
13 दिन पहले ही अमन को मेदिनीनगर से गिरीडीह शिफ्ट किया गया है. अमन के शिफ्ट होने के बाद इलाके में अमन का गैंग भी सक्रिय हो गया है.अब मयंक सिंह ने अमन को जेल में सुविधा देने के लिए जेल अधीक्षक को धमकी दी है. सीधे कहा है कि जितना बोल रहे है उतना काम करो इस बार निशाना चूकेगा नहीं. अब साफ है कि जब जेल अधीक्षक को धमकी दी जा रही है तो अमन का गैंग किस तरह से सक्रिय है.
4+