टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-युगांडा में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादियों ने कोहराम मचा के रख दिया है . कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य की सीमा के पास पश्चिमी युगांडा में एक स्कूल पर ISIS के आतंकियों ने हमला बोल दिया . इस आतंकवादी हमले में 25 लोगों की मौत हो गई. युगांडा पुलिस ने शनिवार को इस बाबात जानकारी दी .
स्कूल पर हमला औऱ छात्रावास में लगायी आग
पुलिस ने अपने बयान में बताया कि पूर्वी कांगो स्थित युगांडा के एक समूह एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (ADF) के सदस्यों ने जमकर तबाही मचाई. 16 जून की देर रात मपोंडवे में लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल पर हमला बोल दिया. इसके अलावा छात्रावास में आग लगा दी . इतना ही नहीं हद तो तब हो गयी, जब अंतकियों ने खाना लूटने से भी परहेज नहीं किया . युगांडा पुलिस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब तक स्कूल से 25 लाश बरामद कर बवेरा अस्पताल भेजे जा चुके हैं. जिसमे 8 की हालत नाजुक बनी हुई है
4+