अंधाधुंध फायरिंग से दहला बक्सर का ये इलाक़ा, एक की घटनास्थल पर मौत


बक्सर(BUXER): बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हथियारो से लैस अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में घटित हुई.
फायरिंग में रमाकांत पाठक को पांच से छह गोलियां लगी
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी विजय शंकर चौबे और धनसोई थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी रमाकांत पाठक आपस में रिश्तेदार थे. रमाकांत पाठक किसी पारिवारिक कारण से रसेन गांव आए हुए थे. सोमवार की शाम दोनों घर से बाहर टहलने निकले थे.इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हथियारो से लैस अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी.फायरिंग में रमाकांत पाठक को पांच से छह गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं विजय शंकर चौबे के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
नामजद लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया है
सूत्रों के अनुसार, मृतक बहुचर्चित अहियापुर हत्याकांड में जेल में बंद एक आरोपी का संबंधी बताया जा रहा है गोलियों से जख्मी प्रत्यक्ष दर्शी ने आपबीती बताते हुए कहा कि सभी आरोपी अहियापुर गाँव के नामजद लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया है उस घटना में जप्त ट्रक के जमानत नहीं कराने को लेकर धमकी भी दी जा रहीं थी.
पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है
घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
4+