घरेलू विवाद में पति ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी और बच्चे की गला रेतकर कर दी हत्या

सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला-खरसावां से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत कांडाधोरा तामुलिया में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक सनकी पति ने अपनी पत्नी और अपने 5 साल के मासूम बेटे की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है. वहीं, घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से एक ब्लेड भी बरामद किया गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है की उसी ब्लेड से आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की है.
बताया जा रहा है कि खरसावां थाना क्षेत्र के रायडीह सिलपीनदा निवासी सुकराम मुंडा और उसकी पत्नी रविवारी सिंह के बीच अक्सर लड़ाई हुआ करती थी. दोनों शराब के आदि भी थे. इस बीच सोमवार की सुबह दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसी दौरान आरोपी ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी रविवारी सिंह और 5 वर्षीय बेटे गोलू मुंडा को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, घटना को लेकर इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है.
4+