दरिंदगी! 7 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद की हत्या, अब आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

रांची(RANCHI): राजधानी रांची के चांहो थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास और फिर उसमें असफल होने के बाद बच्ची का गला घोंट हत्या कर मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की हद पार करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. दुष्कर्म और हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. रांची एसएसपी ने मामले के बारे में बताया कि आरोपी बच्ची को सरहुल शोभा यात्रा दिखाने के बहाने घर से ले गया था और फिर उसके बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य अपराध को अंजाम देने की कोशिश की.
लेकिन इसमें सफल न होने के कारण आरोपी ने 7 वर्षीय मासूम बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर उसके बाद दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया. जिसके बाद शव को खेत में फेंक कर हैवान फरार हो गया. मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी ने बताया कि हत्या और दुष्कर्म के आरोप को अंजाम देने वाला बच्ची के घरवालों का पहचान वाला ही है और बच्ची का रिश्ते में वह फूफा लगता था.
4+