प्रेमिका ने प्रेमी को दी सजा-ए-मौत, कहा -नशे की हालत में सता रहा था, इसलिए पत्थर से कूचकर हमेशा के लिए सुला दी.....

टीएनपी डेस्क: एक प्रेमिका का हैवान बनने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पुलिस गिरफ्त में आयी युवती ने स्वीकार किया है कि उसका प्रेमी अकेला पाकर घर में आया और नशे की हालत में मुझे सताने लगा. जब मुझसे रहा नहीं गया तो पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद एक अन्य युवक के सहयोग से बाइक से उसके शव को पास के जंगल में ले जाकर छिपा दी. उसके उपर पेड़ के सूखे हुए पत्ते रख दिए थे. आपको बता दें कि यह पूरी घटना लातेहार जिले की है. युवक की पहचान तिसिया के मिट्ठू नागेशिया के रूप में हुई है. उसकी हत्या 27 दिन पहले की थी.
इधर, शव पुलिस ने बुधवार शाम करीब सात बजे बरामद किया. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब छह मार्च से गायब युवक मिट्ठू नागेशिया का शव तिसिया जंगल से ग्रामीणों ने बरामद किया.
मिली जानकारी के अनुसार, छह मार्च को गायब युवक मिट्ठू नागेशिया की सूचना युवक के परिजन और ग्रामीणों के द्वारा थाना को 13 मार्च को दी गई थी. इस दौरान उसके लापता होने का सनहा दर्ज कराते हुए हत्या की आशंका की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई थी.
इधर 30 मार्च को अज्ञात युवक का बाल ग्रामीणों ने तिसिया जंगल में देखा था. इसकी सूचना महुआडांड़ थाने को दी गई थी. सूचना के बाद थाना प्रभारी इंद्रदेव राजभर पुलिस बल के साथ तिसिया के जंगलों में पहुंचे. जहां ग्रामीणों की मदद से काफी प्रयास के बाद शव को बुधवार की शाम बरामद किया. इस दौरान परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को युवक के प्रेम प्रसंग के मामले का पता चला. साथ ही परिजनों की निशानदेही पर बुधवार की रात ही संभावित आरोपी पम्मी कुमारी के घर पहुंचकर पुलिस की टीम ने सख्ती के साथ पूछताछ की. इस दौरान आरोपित महिला ने युवक की हत्या करने की बात स्वीकार की. घटना को लेकर आरोपी महिला ने बताया कि छह मार्च को युवक और उसके परिजन शादी समारोह में घर से बाहर गए हुए थे। महिला घर पर अकेली थी. इस दौरान मिठठू नागेशिया नशे की हालत में महिला के घर पहुंचा और उसे सताने लगा. इस दौरान उसके साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान महिला ने युवक के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. इससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. महिला ने बताया कि उसने अपने एक परिचय वाले युवक की मदद से बाइक पर उसका शव ले जाकर जंगल में फेंक दिया. इधर, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार की सुबह महिला को जेल भेज दिया.
4+