गिरिडीह: बेटी की शादी के लिए समूह से लिया कर्ज, लेकिन शादी से पहले ही आभूषण सहित दहेज़ के पैसे हो गये चोरी, मां-बाप पर टूटा कहर

गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में बीती रात एक ऐसी घटना चोरो ने अंजाम दिया है जिससे समाज का हरेक व्यक्ति अफ़सोस कर रहा है और जिन चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया है उन सबको बददुआ दे रहे है. दरअसल बीती रात बिरनी के पड़रिया गांव के अमृत साहू अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर से कुछ दूर में हो रहे शादी समारोह में भाग लेने गए थे, इसी बीच घर में किसी को न देख चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए घर में रखे लाखो रुपये नगदी सहित बेटी के बने आभूषण पर अपना हाथ साफ कर लिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शादी समारोह से लौटने के बाद जब गृहस्वामी अपने घर के मुख्य द्वार में ए थे देखा दरवाजे का ताला टुटा हुआ है,तब पूरे घर को खंगालने पर देखा कि अलमारी का लॉकर सहित तिजोरी टुटा हुआ है और कपड़े बिखरे हुए है. घटना की सुचना स्थानीय पुलिस को देने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, और गृहस्वामी से जानकारी लेते हुए जांच में जुट गई है.
शादी से पहले ही आभूषण सहित दहेज़ के पैसे हो गये चोरी
पुलिस को गृहस्वामी ने बताया कि बेटी की शादी के लिए समूह से साढ़े तीन लाख रुपये कर्ज लिए थे और बेटी के लिए लगभग पचास हज़ार रुपये का आभूषण बनाकर रखे थे और शादी को लेकर अन्य लोगो के लिए ख़रीदे नए-नए कपडे भी चोरी हुई है.इस घटना से जहां गृहस्वामी को गहरा धक्का लगा है , तो वही सात मार्च को तिलक एवं 11 मार्च को होने वाले बेटी की शादी में भी खलल पड़ गया है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
4+