रांची(RANCHI): राजधानी रांची में बेटियां सुरक्षित नहीं है.रांची के सबसे व्यस्त चौक कांटाटोली के मंगल टावर में दो अपराधियों ने अपनी हवस का शिकार एक नाबालिग को बना लिया.इस मामले में पुलिस ने 24 घन्टे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.लेकिन एक सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे राजधानी में अपराधी इतने बेलगाम हो गए.आखिर पुलिस कहा रहती है.क्या पेट्रोलिंग सिर्फ कागजों पर हो रही है.
बता दे कि मंगलवार की देर शाम लोवर बाज़ार की रहने वाली युवती घर से झगड़ा कर अपने दीदी के घर अनगड़ा जा रही थी.तभी वह रास्ता भटक गई, उसने रास्ते में किसी से फोन लेकर दीदी को फोन किया.जिसके बाद दोनों युवक ने देखा की युवती अकेले है और परेशान दिख रही है.इतना में आरोपी मनीष तिर्की पहले युवती के पास आया.उसने उसे रास्ता बताया और फ़िर किसी तरह से अपनी बातों में लेकर मंगल टॉवर में ले गया.वहां पहले से मौजूद उसका साथी भोलू था.इसके बाद दोनों ने नाबालिग को हवस का शिकार बनाया.रेप करने के बाद युवती को छोड़ कर दोनों फरार हो गए.
किसी तरह से युवती रोड पर आई.तो स्थानीय लोगों ने देखा की युवती बदहवास है.जब युवती से लोगों ने उसकी परेशानी के बारे में पूछा तब उसने अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लोवर बाजार थाना को दिया.इसके बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर युवती को अस्पताल भेजवाया. वहीं युवती से बयान लेने के बाद एक आरोपी को घटना के दो घन्टे बाद दबोच लिया. जब कि दूसरे आरोपी को तमाड़ इलाके से गिरफ्तार किया है.
इस मामले का खुलासा करते हुए नौशाद आलम प्रभारी सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही.टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई.जिसमें टेक्निकल सेल की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.उन्होंने बताया कि इस घटना में संलिप्त एक अपराधी नामकुम और दूसरा लोवर बाजार का रहने वाला है.गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.जिसमें कई सबूत है.उसे भी पुलिस न्यायालय के समक्ष पेश करेगी.
4+