गढ़वा(GARHWA):आज झारखंड की राजधानी रांची में क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई,जिससे सनसनी फैल गई है.वहीं अब इस पर राजनीति भी गर्म हो गई है. रांची में बढ़ रहे आपराधिक घटना पर झारखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बयान दिया है. रांची में अहले सुबह विशेष शाखा के दरोगा की गोलीमार कर हत्या के बाद विपक्षी पार्टियां जहां सरकार पर लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़ा कर रहे है, वहीं सरकार विपक्षी पर अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दे रहे है.
पढ़ें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा
दो दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे झारखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बयान देते हुए कहा कि बेसक ये एक बहुत दुखद घटना है, राज्य सरकार को संज्ञान लेनी चाहिए इस तरह की घटना पर रोक लगनी चाहिए.राज्य सरकार ऐसे मामलों पर कड़ा फैसला ले ताकि आपराधिक किस्म के लोगों का मन न बढ़े.
पढ़ें राज्य में बाहरी लोगो के प्रवेश पर क्या कहा
मुख्यमंत्री द्वारा जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में बाहरी लोगों के प्रवेश करने पर उन्होंने कहा की ये बीजेपी के लोगों के द्वारा जिस तरह की बाहरी भीतरी का मुद्दा उठाया जा रहा है मुख्यमंत्री ने सही बाते बोली है. इन जगहों पर बीजेपी के लोग ही बाहर से आकर कब्जा जमाए हुए है. रही बात दूसरे देशों से यहां आने की तो इन्हें रोकना केंद्र सरकार का काम है ना की राज्य सरकार का है.
4+