बेगूसराय(BEGUSARAI): बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. दिनदहाड़े अपराधी यहां अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर अपराधियों ने एक बालू कारोबारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में घायल कारोबारी का इलाज चल रहा है. यह घटना बेगूसराय के तेघरा थाना क्षेत्र के तेघरा दनियालपुर की है. घायल युवक की पहचान दनियालपुर निवासी गोविंद कुमार के रूप में की गई है.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ अपराधी नशे में धुत होकर गोविंद के घर के सामने आए और हथियार लेकर प्रदर्शन करने लगे. जब गोविंद ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गली-गलौज करना शुरू कर दिया. जब गोविंद ने ऐसा करने से मना किया तो गुस्से में बदमाशों ने गोली चला दी. जिससे गोली गोविंद के पैर में लग गई. गोली चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
वहीं, घायल अवस्था में गोविंद को आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने तेघड़ा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर तेघड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
4+