पूर्व मंत्री से जुड़े ठिकानों पर ईडी रेड खत्म, फाइल लेकर गए अधिकारी, दस्तावेज में किसका नाम

रांची(RANCHI): झारखंड में आयुष्मान भारत योजना में घोटाले की जांच ईडी ने शुरू कर दी है. इस जांच में देश भर में 21 ठिकानों पर अहले सुबह से ही छापेमारी जारी है. इसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साहयक रहे गुड्डू सिंह के जमशेदपुर स्थित ठिकानों पर भी ईडी की टीम पहुंची. करीब 8 घंटे से अधिक छापेमारी चली. इस रेड में पूर्व मंत्री से जुड़े ठिकानों पर कई अहम दस्तावेज मिले हैं. जिससे कई लोगों की नींद उड़ जाएगी.
सबसे पहले बात ओम प्रकश सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह की कर लेते हैं. जब बन्ना गुप्ता स्वास्थ्य मंत्री थे तो यह उनके पर्सनल सेक्रेटरी (PS) थे. ऐसे में अब ईडी को शक है कि झारखंड में हुए आयुष्मान घोटाले में विभाग से लेकर बड़े किरदार की भूमिका अहम है और ओम प्रकाश सिंह उसी कड़ी की एक कड़ी है. इनके ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची तो कई सामान और दस्तावेज मिले. जिसकी जांच की गई. डिजिटल उपकरण को खंगाला गया और दस्तावेज की गहनता से जांच की गई. जिसमें दो फाइल संदिग्ध मिली. जिसे ईडी के अधिकारी अपने साथ ले गए है.
अब बरामद दस्तावेज और सभी साक्ष्य की समीक्षा करने के बाद ईडी की ओर से कई लोगों को समन भेजा जायेगा. जिससे जांच आगे बढ़ सके. सूत्रों की मानें तो ईडी जल्द ही अब बड़े चेहरों पर दबिश बना सकती है और वे ईडी के दफ्तर का चक्कर लगाते दिखेंगे.
बता दें कि, झारखंड में आयुष्मान योजना में बड़ा खेल हुआ है. मृत मरीजों के नाम पर भी पैसे की निकासी की गई है. ईडी को शक है कि इस खेल में कई बड़े चेहरे शामिल है जो स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए हैं या पूर्व में जिम्मेवारी संभाल चुके हैं. जल्द ही पूरी तस्वीर साफ़ होगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+