भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घर से पत्नी का शव तो वहीं घर से 300 मीटर की दूरी पर पति का शव पेड़ से लटका पाया गया है. पत्नी की हत्या धारदार हथियार से की गई है. वहीं, पूरे इलाके में इस डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैली हुई है. इस मामले की घटना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक की पहचान प्रीति देवी और मुरारी सिंह के रूप में हुई है.
वहीं, इस घटना के बारे में मृतका के पिता का कहना है कि, वे सभी अपने घर पर थे तब उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी गई. जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया की उनकी बेटी मृत पड़ी हुई थी. वहीं, उसके 300 मीटर की दूरी पर उनका दामाद एक पेड़ से फंदे में लटका झूल रहा था. दोनों तरफ के परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इस मामले को लेकर लॉ एंड आर्डर चंद्रभूषण ने बताया कि इस रहस्यमई घटना की तहकीकात की जा रही है. अब तक इस घटना के कारण का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. हम लोग तत्परता से इस मामले को देख रहे हैं और टीम गठित कर दी गई है जल्द इस डबल मर्डर का पर्दाफाश होगा. पति-पत्नी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. एफएसएल की टीम डॉग स्क्वायड की टीम लगातार छानबीन में जुटी हुई है.
4+