टीएनपी डेस्क: अक्टूबर में कई सारे फेस्टिवल्स शुरू होने वाले हैं. ऐसे में सितंबर महीने के अंत में बड़ी-छोटी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर फेस्टिवल सेल शुरू हो जाएंगी. कपड़ों से लेकर जूते, घर के सामान, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और गैजेट्स सहित कई प्रोडक्टस पर भारी भरकम डिस्काउंट दिए जाएंगे. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स की बात करें तो Amazon और Flipkart सितंबर के 27 तारीख से अपने फेस्टिवल सेल की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में कई सारे प्रोडक्टस सस्ते और अच्छे डील्स पर मिलेंगे. वहीं, हर कोई सस्ते डील्स की लालच में इन प्रोडक्टस को खरीदना पसंद करेगा. लेकिन अक्सर इन अच्छे डील्स के कारण लोग लाखों का नुकसान करा बैठते हैं. क्योंकि, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर सेल का इंतजार सिर्फ यूजर्स ही नहीं करते बल्कि इस चीज का इंतजार साइबर ठग भी करते हैं. ताकि वे यूजर्स के अकाउंट पर सेंध लगा सकें. ऐसे में जरूरी है की ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त सावधानी भी बरतें. हड़बड़ी में कुछ ऐसी गलती न कर दें जिस पर बाद में आपको ही पछताना न पड़ें.
लोगों को ऐसे जाल में फंसाते हैं स्कैमर्स
फेस्टिवल सीजन में चलने वाले सेल का इंतजार हर कोई करता है. सेल के शुरू होने पर यूजर्स साइट से शॉपिंग भी करते हैं और पैसे भी बचते हैं. लेकिन क्या हो अगर पैसे बचाने की जगह आपका अकाउंट ही खाली हो जाए. फिर न तो शॉपिंग होगी और न ही आएगा फेस्टिवल में मजा. इसलिए हमेशा फेस्टिवल सेल में शॉपिंग करते वक्त सावधानी बरतने और समझदारी दिखानी चाहिए. Amazon और Flipkart जैसे शॉपिंग साइट पर सेल शुरू होते ही साइबर ठग लोगों को लूटने का तरीका ढूंढने लगते हैं. लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए स्कैमर्स Amazon और Flipkart के जैसे ही फेक साइट्स भी बना देते हैं, जो देखने में बिल्कुल असली शॉपिंग साइट की तरह होते हैं. साथ ही कई प्रोडक्टस पर 80 से 90% तक की छूट भी दिखाई जाती है. डिस्काउंट देख कर आसानी से यूजर्स स्कैमर्स की जाल में फंस जाते हैं और प्रोडक्ट खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट भी कर देते हैं. जिससे आसानी से वे स्कैम का शिकार हो जाते हैं.
शॉपिंग करते वक्त बरतें सावधानी
सेल के दौरान शॉपिंग करते वक्त कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. जैसे की:
4+