धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस को कोयलांचल में अवैध लॉटरी का धंधा करने वाले एक बड़े गैंग को तोड़ने का निरसा में एक बड़ा लिंक मिला है. पुलिस ने रविवार को जब छापेमारी की तो उसे लॉटरी टिकट ,कैश मिले. पांच लोग हिरासत में लिए गए. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके पहले भी जोड़ा पोखर इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध लॉटरी जब्त किया था.
65000 नगद समेत 7 लाख रुपए की लॉटरी का टिकट जब्त
पुलिस जब भाल जोरिया स्थित आनंद साव के घर पर छापेमारी की तो वहां अफरा तफरी मच गई. हल्ला हुआ कि बाहर से कोई टीम आई है. पुलिस ने वहां से 65000 नगद समेत 7 लाख रुपए की लॉटरी का टिकट जब्त किया है. लॉटरी का कारोबार करने वाले पांच युवकों को भी हिरासत में लिया गया है.
संथाल परगना से धनबाद के लॉटरी बेचने वाले लोगों का लिंक जुड़ा है
दरअसल, धनबाद एस एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉटरी का अवैध कारोबार हो रहा है. इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. चर्चा तो यह भी है कि निरसा में रोज लाखों रुपए के अवैध लॉटरी का कारोबार किया जाता है. लॉटरी की खरीद बिक्री की जाती है. सुबह से शाम तक इलाके में भीड़ रहती है. रविवार को जिस समय लॉटरी का खेल हो रहा था ,ठीक उसी समय पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दी. फिर क्या था, भगदड़ मच गई. पुलिस की टीम दो-तीन बोरी में भरकर लॉटरी के टिकट के साथ हिरासत में लिए गए युवकों को थाना लाई. पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानना चाह रही है की लॉटरी टिकट की छपाई कहां होती है, कैसे लॉटरी का टिकट निरसा पहुंचता है और इसकी सप्लाई कहां-कहां होती है. लॉटरी टिकट का धंधा संथाल परगना में तेजी से होता है. सूत्र बताते हैं कि संथाल परगना से धनबाद के लॉटरी बेचने वाले लोगों का लिंक जुड़ा हुआ है. यही वजह है कि धनबाद में भी यह धंधा खूब तेजी से फल-फुल रहा है. इस काम में कई गैंग सक्रिय हैं. और इलाका बांटकर धंधा कर रहे हैं. जहां भी सूचना मिल रही है धनबाद पुलिस दबिश देकर धंधेबाजों को गिरफ्तार कर रही है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो
4+