देवघर(DEOGHAR):कम समय मे ज्यादा पैसा कमाना हर कोई चाहता है.कोई सही तरीके से तो कोई गलत रास्ता अपनाकर. इन दिनों युवा गलत रास्ते पर भटकते दिख रहे है. यही वजह है कि डिजिटल दुनिया की ओर इन युवाओं ने रास्ता अपना लिया है. हम बात कर रहे है साइबर अपराधियों की जिन्होंने पूरे देश मे आतंक फैला रखा है. दिन प्रति नए नए हथकंडे और टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए देश के भोले भाले लोगो की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे है. ऐसे में एक मात्र बचाव है सावधानी. The News post आग्रह करता है कि आपके मोबाइल पर भेजा गया अंजान लिंक को दरकिनार कर दे उसे डिलीट कर दे. नही तो ये शातिर अपराधी आपके बैंक खाता से आपकी सारी राशि हड़प लेंगे फिर आपके पास पछताने के अलावा कोई उपाय नही बचेगा.
पुलिस ने 11 साईबर शातिरों को किया गिरफ्तार
एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देवघर पुलिस ने साईबर अपराधियों के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है. देवघर के देवीपुर,जसीडीह, मधुपुर, मारगोमुण्डा थाना के अलावा पत्थड्डा ओपी अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में 11 शातिर साईबर अपराधियों को दबोचने में देवघर साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 20 से 30 वर्ष के ये सभी शातिरों द्वारा 40 क्राइम लिंक का इस्तेमाल कर देश भर में आतंक फैला रहे थे.
पुलिस ने इनके पास से ये चीजें बरामद की
खास तौर से विभिन्न upi बैंक,फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी के रूप में लोगों को फोन कर UPI और ई-वैलेट के जरिये ये साईबर अपराधी लोगों को अपने झांसे में लेकर साईबर ठगी की घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाते थे. पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाईल फोन,17 सीम,2 एटीएम कार्ड और 1 दो पहिया वाहन ज़ब्त किये हैं. देवघर और आसपास के क्षेत्र में बेलगाम हो चले साईबर अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है. खास बात यह है कि ये शातिर अपने घर से दूर दूसरे स्थान पर जा कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ मारा करते थे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+