टीएनपी डेस्क(TNPDESK) : दिन-ब-दिन साइबर क्राइम बढ़ते ही जा रहे हैं. पहले केवल ऑनलाइन ही ठगी की जाती थी. लेकिन अब ये साइबर अपराधी बैंक का सर्वर भी हैक कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ मामला नोएडा में सरकारी नैनीताल बैंक का सामने आया है. साइबर अपराधियों ने इस बैंक का सर्वर हैक कर 16 से 20 जून तक में 16 करोड़ से भी ज्यादा रुपए उड़ा दिए हैं. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बैंक में जून महीने की बैलेंस शीट मैच की गई. बैलेंस शीट के मैच न होने पर बैंक कर्मचारियों को धक्का लग गया. इस मामले की सूचना बैंक के आईटी मैनेजर ने साइबर क्राइम थाने में दी. जिसके बाद पुलिस कि जांच में यह बात सामने आई कि साइबर अपराधियों ने बैंक के रियल टाइम ग्रंस सेटलमेंट (RTGS) चैनल को हैक कर 5 दिनों में 84 बार पैसे ट्रांसफ़र किए हैं.
17 जून को पहली बार 3.60 करोड़ का लेनदेन पकड़ा
नैनीताल बैंक के IT मैनेजर ने बताया कि, सबसे पहले 17 जून को 3 करोड़, 60 लाख, 94 हजार 20 रुपए का डिफरेंस मिला. जिसके बाद RTGS टीम द्वारा स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम सर्वर (SFMS) के साथ कोर बैंकिंग सिस्टम में लेन-देन की जांच करने पर सिस्टम में काफी खामियां पाई गई. हालांकि, टीम को लगा की सिस्टम लाइन में कुछ समस्या होगी. लेकिन 18 व 20 जून कि भी बैलेंस शीट मैच नहीं होने पर पता चला कि बैंक से 84 बार लेन देन की गई है. यह लेन देन ज्यादातर कैश में की गई है. सिस्टम में कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आने पर पता चल कि सिस्टम को हैक कर 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. साथ ही यह भी बात सामने आई की कई खातों में पैसे भेजे गए हैं. बैंक मैनेजर ने बताया कि जिन खातों में पैसे भेजे गए हैं उन खातों को फ्रीज़ करने के लिए मेल भेज गया है.
4+