गुमला(GUMLA): जिले के सदर थाना क्षेत्र के खोरा जामटोली में बुधवार की देर रात लगभग आधा दर्जन की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने आर्मी जवान परना उरांव पर हथियार से हमला कर दिया था. इस हमले के बाद जवान की मौत घटनास्थल पर हो गई थी. वहीं, जवान की पत्नी बुद्धेश्वरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. वहीं, घायल पत्नी को स्थानीय लोगों की मदद से गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती
बता दें कि आर्मी जवान परना उरांव दिल्ली में कार्यरत थे और 5 जनवरी को छुट्टी में घर आए थे. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात परना, उनकी पत्नी और बच्चे के साथ भोजन किया और सोने के लिए जा रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने जवान पर हमला कर दिया. वहीं, बीच-बचाव में पत्नी पहुंची तो अपराधियों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई. हमला करने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में पत्नी ने रिश्तेदारों को फोन किया, जिसके बाद मदद से जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जवान पर पहले भी हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले 15 जून को भी परना उरांव पर हमला हुआ था. हमले की शिकायत परना ने गुमला थाने में की थी. लेकिन उस पर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. फिलहाल पुलिस ने पत्नी का बयान दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है.
4+