Crime News: धुंआ करने से इतना नाराज हुआ पड़ोसी कि गुस्से में कर दिया ये खौफनाक कांड, पढ़ें फिर क्या हुआ

बक्सर(BUXER): बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत पुराना भोजपुर में बुधवार की रात करीब 9 बजे मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया.जहां धुंआ करने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार, अंबेडकर महानगर अनुसूचित टोला निवासी 40 वर्षीय रामजी राम शाम के वक्त अपनी बकरियों को मच्छरों से बचाने के लिए घास-फूस जलाकर धुंआ कर रहे थे. प्रतिशोध में पड़ोस के झलकू राम ने इस पर आपत्ति जताई. बहस के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि झलकू राम ने रामजी राम पर हमला कर दिया और बेरहमी से लाठी से पीट पीट कर अधमरा कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
किसी तरह बकरी पाल कर गुजारा कर रहा था रामजी राम
घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के तुरंत बाद भागने की कोशिश कर रहे आरोपित झलकू राम और उसके पिता को हिरासत में ले लिया. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. मृतक रामजी राम का परिवार बेहद गरीब बताया जा रहा है वे दो बकरियों को पालकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे थे. उनके एक बेटा और एक बेटी थी. बेटे की मौत कोरोना काल के दौरान हो गई थी, जबकि 22 वर्षीय बेटी दूसरों के घरों में काम कर किसी तरह घर चला रही है.पिता की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
पढ़ें मामले पर एसडीपीओ ने क्या कहा
एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
4+