Crime News:फिर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से सहमा मुज़फ्फरपुर, अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी गोली गोली, पढ़ें वारदात की वजह

मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है, दुस्साहसी अपराधी रोजाना गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मुज़फ्फरपुर में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार मृतक रामकिशोर चौधरी प्रोपर्टी डीलिंग का काम करते थे और पताही के रहनेवाले थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात मोटरसाइकिल से यादव नगर चौक के पास पान खाकर अपने घर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान हत्या को अंजाम दिया गया. हत्या की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
4+