Crime News:पैसे की लालच में हैवान बना पति,कर दिया पत्नी के साथ ये खौफनाक कांड

बांका(BANKA):पति-पत्नी का रिश्ता नोकझोंक का होता है.जहां नोकझोंक के साथ-साथ दोनों में अटूट प्रेम भी होता है लेकिन आजकल रिश्तों में बदलाव आ चुका है.जिसकी खौफनाक तस्वीरें भी सामने आती हैं.एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की छोटे से विवाद में चाकू से हमला कर दिया है.
पढें क्या है पूरा मामला
पुरा मामला बांका के अमरपुर थाना अंतर्गत कुशमाहा गांव का है.जहा पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जख्मी महिला सोनी देवी मायके में रह रही थी. गुरुवार को रेफरल अस्पताल अमरपुर में भर्ती कराया गया.
इस बात को लेकर हुआ था विवाद
जख्मी महिला की बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि वे अपनी मां के साथ ननिहाल में रहती हैं.मां ने मेहनत कर दो कट्ठा जमीन खरीदी थी. मूल घर मुंगेर में है. पिता विजय सिंह कभी खर्च नहीं देते थे. उल्टा मां पर दबाव बना रहे थे कि जमीन बेचकर उन्हें पैसा दे दें. इनकार करने पर चाकू से हमला कर दिया. पहले भी कई बार मारपीट कर चुके हैं. जख्मी महिला की ओर से थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी. अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन नहीं मिला है. मिलते ही कार्रवाई की जाएगी
4+