Crime News:फारबिसगंज के इंजीनियर की मुज़फ्फरपुर में हत्या, लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मुज़फ्फरपुर के तुर्की थाना इलाके में अज्ञात शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचना फारबिसगंज के रहनेवाले शिवम कुमार के रुप में हुई है, जो पेशे से इंजीनियर थे. शव को देखकर लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका जताई जा रही है.जिससी जानकारी डीएसपी वेस्ट 2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने दी.
लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका
दरअसल मृतक शिवम का ससुराल तुर्की थाना क्षेत्र के केरमा गांव में है.फारबिसगंज से अपने ससुराल आने के दौरान अहले सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच तुर्की थाना इलाके में पहुंचा.सुबह चार बजे के करीब मृतक अपनी हत्या से पहले एक लाइन होटल पर चाय पिया था आशंका जताई जा रही है कि चाय पीने के बाद शिवम पैदल ही तुर्की चौक की तरफ चला गया होगा जहां यह घटना घटी होगी.
पढ़ें पूरे मामले पर पुलिस ने क्या कहा
डीएसपी वेस्ट 2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिवम फारबिसगंज से केरमा आ रहे थे. केरमा शिवम का ससुराल है जहां उनकी पत्नी और बच्चा आया हुआ था और दोनो के साथ शिवम को अपने घर लौटना था.
4+