Crime News: लौहनगरी में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर में सो रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, पढ़ें पूरा मामला

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में इन दिनों अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है, यही वजह है कि आये दिन यहां हत्या, चोरी और फायरिंग के मामले बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रकाश नगर है जहां घर में सो रहे 25 साल के युवक शंभू लोहार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद बाद परिजन पहुंचे और आनन-फानन में उसे टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे टाटा मेन अस्पताल भेज दिया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें पूरे मामले पर सिटी एसपी ने क्या कहा
वहीं सूचना के बाद गोविंदपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस को घटनास्थल से एक हथियार भी मिला है. इधर सिटी एसपी टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे और परियोजनो से मुलाकात की और पूछताछ की. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष का कहना है कि शंभू लोहार को सीने में गोली लगी है और पुलिस ने वहां से एक हथियार भी बरामद किया है.
पढ़ें पूरा मामला
अब पुलिस यह जांच में ड्यूटी है कि आखिर शंभू ने स्वयं गोली मारी है या किसी अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसे गोली मारी गई है. दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है, फिलहाल शंभु का इलाज टाटा मेन अस्पताल मे चल रहा है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+