बंद कमरे में ठेकेदार ने खुद को मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


रांची(RANCHII):राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या ली. मृतक की पहचान सत्यजीत सरकार (ठेकेदार) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि जब सत्यजीत ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब वह घर में अकेला था. जिसके बाद पड़ोसियों ने फोन कर इस मामले की जानकारी उसके परिजनों को दिया.
अपने ही पिस्तौल से खुद मार ली गोली
बता दें कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास सत्यजीत रहता था. आसपास रहने वाले पड़ोसियों को अचानक मृतक के घर से गोली चलने की आवाज आई. जिसके बाद सभी घबरा गए और सत्यजीत की पत्नी को फोन लगा कर पूरे मामले की जानकारी दी. वहीं यह खबर सुन मृतक के परिजन भागे-भागे फ्लैट के पास पहुंचे लेकिन, दरवाजा अंदर से बंद था. जिसके बाद सभी लोग डरे सहमें इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर अपार्टमेंट पहुंची और कमरा नंबर 102 के दरवाजे को तोड़कर अंदर गई तो, सभी ने देखा कि सत्यजीत सौफा में बैठा अपने ही पिस्टल से खुद को गोली मार लिया है.
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
इस मामले को लेकर रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने जांच करते हुए बताया कि यह मामला आत्महत्या का है. आत्महत्या करने की स्पष्ट वजह नहीं पता चल पाई है. उन्होंने कहा कि सत्यजीत ठेकेदारी का काम करता था और घटना के समय उनकी पत्नी और बच्चे मायके गए हुए थे. वहीं इस मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और पिस्तौल और आसपास के रखे सभी चीजों के फिंगरप्रिंट्स भी इकट्ठे किए गए हैं. वहीं डीएसपी ने बताया कि अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
4+