रांची(RANCHI): झारखंड पुलिस(Jharkhand Police) के नाक में दम करने वाला अमन साहू गैंग (Aman sahu Gang) अब बड़े पैमाने पर हथियार का डील कर रहा है. वैसे हथियार जो वारदात को अंजाम देते समय फेल ना हो. हाई स्पीड और नए तकनीक के हाइ टेक हथियार अब अमन का गैंग खरीदने की तैयारी में है. झारखंड में आतंक मचाने वाला अमन साहू अब डॉन लॉरेंस विश्नोई(Lawrence Bishnoi) के संपर्क में है. लॉरेंस झारखंड में दहशत फैलाने के लिए अमन के गुर्गों को हथियार की सप्लाई कर रहा है. बिश्नोई का कनेक्शन सामने आने के बाद झारखंड पुलिस और ATS(Anti-Terrorism Squad.) भी अलर्ट हो गई है.
अब पंजाब जाएगी झारखंड ATS
अब इस सूचना के बाद झारखंड ATS ने जांच शुरू कर दिया है. अमन और लॉरेंस के बीच कनेक्शन की तहकीकात की जा रही है. आखिर जेल में बंद दोनों अपराधी कैसे रणनीति तय कर रहे है. इन दोनों के बीच में कड़ी का काम कौन कर रहा है. हथियार की डील कैसे हुई है. हथियार की सप्लाई कैसे होने वाली है, पंजाब से हथियार झारखंड कैसे पहुंचने वाला है. इन सब सवालों का जवाब ATS ढूंढ रही है. अब संभवत झारखंड से एक टीम पंजाब जा कर जांच कर सकती है.
जेल में बंद दोनों डॉन मचा रहे उत्पात
अगर देखें तो अमन का गैंग झारखंड में सक्रिय है. इसके गुर्गे किसी भी वारदात को बड़े ही आराम से अंजाम देकर निकल जाते है. अमन के आतंक से झारखंड पुलिस भी बेदम हो गई है. गैंग के बढ़ते आतंक को देखते हुए अब एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) ने जिम्मा संभालते हुए कार्रवाई में जुटी है. इसके अलावा लॉरेंस विश्नोई के खिलाफ विभिन्न एजेंसीआतंक को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. लॉरेंस भी जेल में बंद है, लेकिन इसके निशाने पर कई बड़ी हस्तियां है. हाल ही में सलमान खान को भी लॉरेंस ने टारगेट किया है. इसके अलावा लॉरेंस गैंग ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी.
अमन के गुर्गों ने किया खुलासा
अमन और लॉरेंस के गठजोड़ का खुलासा अमन के गुर्गे ने किया है. जब अमन के चार गुर्गों की गिरफ़्तारी हुई और फिर पूछताछ का दौर शुरू हुआ तो कई चौकानें वाले खुलासे हुए. डॉन अमन के इशारे पर गिरीडीह जेल अधीक्षक पर हमले की योजना बनाई गई थी. रांची में किसी कारोबारी को गोली मार कर मौत के घाट भी उतराने वाले थे. इन वारदातों को अंजाम देने के लिए हथियार का इंतजार किया जा रहा था. गिरफ्तार अपराधियों ने एटीएस को बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए लॉरेंस गैंग हथियार भेजने वाला है.
अगर दोनों गैंग के बीच मजबूत गठजोड़ बन जाता है तो यह देश के लिए किसी सर दर्द से कम नहीं होगा. अमन का गैंग झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और यूपी में सक्रिय हो जाएगा. हाल में अमन के गैंग की सक्रियता छत्तीसगढ़ में भी देखी गई है. कई वारदात को अंजाम दे चुका है. अब पुलिस के सामने एक चुनौती है कि कैसे इस दोनों गैंग को खत्म करें जिससे कारोबारी ठेकेदार निर्भीक हो कर काम कर सके.
4+