चाईबासा (CHAIBASA): चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र के जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र से आज सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में चार आईईडी विस्फोटक बरामद किया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को नुक्सान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा यह बम पूर्व में लगाया गया था. आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया है.
कोल्हान जंगलों में चलाया जा रहा है सर्च अभियान
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, काडे, अजय महतो, सागेन अगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान के जंगलों में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. सूचना मिलने के बाद से ही सुरक्षा बलो के द्वारा 11 जनवरी से संयुक्त टीम बनाकर जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
चार आईईडी बम किया गया नष्ट
इसी क्रम में 27 मई से टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र और गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान आज टोन्टो थाना क्षेत्र के जंगलो में सुरक्षा बल सर्च अभियान चला रहे थे. तभी सुरक्षा बलो को नुक्सान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में ही चार आईईडी बम लगा दिए गए थे. जिसे आज सुरक्षा बलों की टीम ने बरामद कर लिया है. जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया.
साथ ही सुरक्षा बलो के द्वारा गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम छोटा कुईडा से मारादिरी जाने वाले रास्ते में भी एक प्रेशर आईउडी को बरामद किया गया था. उसे भी नष्ट कर दिया गया है. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ अभी भी सुरक्षा बलो द्वारा अभियान जारी है. बता दें कि इस अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN. 157 BN, 174 BN. 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.घटना स्थल से सुरक्षा बलों ने 20 KG का 01 LED विस्फोटक, 12 किलो का एक एलईडी विस्फोटक, छह केजी का एक एलईडी विस्फोटक, समेत पांच किलो का दो एलईडी विस्फोटक को सुरक्षा बलो ने बरामद कर नष्ट किया है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
4+