धनबाद(DHANBAD): देर से मिली जानकारी के अनुसार ईसीएल मुगमा क्षेत्र ग्रुप के मुख्य प्रबंधक सह एजेंट राम प्रकाश पांडे को धनबाद सीबीआई की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया . यह गिरफ्तारी पहली मई को हुई है. राम प्रकाश पांडे जनरल मजदूर से घूस ले रहे थे. घूस की रकम ₹20000 जेब में रखकर जैसे ही अपने क्वार्टर से बाहर निकले, सीबीआई ने धर दबोचा .
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 2006 से ईसीएल में कार्यरत संजीव कुमार 2011 में सड़क दुर्घटना में 50% विकलांग हो गए थे. वह अंडरग्राउंड से सरफेस पर ड्यूटी चाहते थे. उन्होंने कई बार एजेंट से इस संबंध में निवेदन किया था. लेकिन उनकी ड्यूटी नहीं बदली गई. इसके बाद संजीव कुमार ने धनबाद के सांसद से भी सरफेस पर ड्यूटी के लिए अनुशंसा कराई. 16 मार्च 2024 को उनकी सेंट्रल पुल साइडिंग कंटा घर में पोस्टिंग हुई. इसके एवज में राम प्रकाश पांडे ने ₹100000 घूस की मांग की. बाद में 75000 में सौदा तय हुआ था. संजीव कुमार घूस देना नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने सीबीआई एसपी से मामले की शिकायत की और उसके बाद यह गिरफ्तारी हुई.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो
4+