बक्सर(BUXER): बिहार के बक्सर जिले से फायरिंग की एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां मुफस्सिल थाना इलाके के इजरी मठिया गांव में घात लगाये अपराधियों ने साईकिल सवार दूध विक्रेता को गोलियों से भून दिया. जिसके बाद घायल दूध विक्रेता घंटों दर्द से तड़पता रहा.वहीं समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.ये घटना देर रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास की है.
अन्य दूध विक्रेताओं ने शव देखा, तो परिजनों को सूचना दी
वहीं घटना के बाद सड़क किनारे अन्य दूध विक्रेताओं ने शव देखा, तो परिजनों को सूचना दी. मृतक के भाई उमेश कुमार ने घटना के बारे में बताया कि मृतक संतोष कुमार बड़े भाई हैं. पिछले दस दिनों से दूध बेचने बक्सर जाते थे.आज भी बक्सर से देर रात दुग्ध बेचकर वापस घर लौट रहे थे, इस दौरान घटना को अंजाम दिया गया हैं.
सम्भावित अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही
वहीं घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे बक्सर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि देर रात घटना की सूचना मिली, जिसके बाद जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, और परिजनों को सौप दिया गया हैं. लिखित शिकायत अभी प्राप्त नहीं हुआ है. शिकायत का आवेदन मिलते ही कांड अंकित कर कार्रवाई की जाएगी.घटना के बाद इलाके के कई स्थानों पर सम्भावित अपराधियो के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही हैं.बताते चले कि पिछले साल ही इसी गांव मे दो अलग अलग गुट के बीच हुई गोलीबारी की घटना घटित हो चुकी हैं.
4+