बड़ी खबर: दिनदहाड़े एसआई की हत्या से दहला सिवान का ये इलाका, गला रेतकर हत्या, पढ़ें दिल दहला देने वाला मामला


सिवान(SIWAN):सिवान जिले के थाना क्षेत्र से गुरुवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.जहा दरौदा थाने में तैनात एएसआई अनिरुद्ध कुमार का शव उजाय सिसाव मठिया के पास एक 60 फुट गहरे चंवार से बरामद किया गया.पुलिस अधिकारी की निर्मम हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
एएसआई की गला रेतकर हत्या
स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि एएसआई की गला रेतकर हत्या की गई है.हत्या की बर्बरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और सघन जांच जारी है.घटना ऐसे समय में हुई है जब क्षेत्र में चुनावी माहौल चरम पर है.ऐसे में एक पुलिस अधिकारी की हत्या ने प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है.
एएसआई अनिरुद्ध कुमार देर रात ड्यूटी पर थे
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एएसआई अनिरुद्ध कुमार देर रात ड्यूटी पर थे, जिसके बाद सुबह उनका शव बरामद हुआ. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस हर संभावित कोण से जांच कर रही है.घटना से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं और पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है.पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले से पर्दा उठेगा.
4+