BREAKING: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया मुख्तार अंसारी गैंग का मुख्य शूटर अनुज कन्नौजिया, यूपी पुलिस को लम्बे समय से थी तलाश

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी गैंग का मुख्य शूटर अनुज कन्नौजिया को जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अमलताश सिटी के पास उत्तर प्रदेश एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ में मार गिराया.वहीं मुठभेड़ में एसटीएफ के एक अधिकारी डीके शाही घायल हो गए,उन्हें टीएमएच में दाखिल कराया गया है.
कई मामालों में चल रहा था फरार
आपको बताये कि अपराधी पर ढाई लाख रुपये का इनाम था और यूपी पुलिस के मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल था. उसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी.मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने हथियार, मोबाइल और वाहन की बरामदगी की है. देर रात तक पुलिस का क्षेत्र में सर्च अभियान चलता रहा.जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.किसी को भी अमलताश सिटी की ओर जाने से नहीं दिया जा रहा है.पुलिस के मुताबिक, अनुज कनौजिया हत्या, लूट समेत कई संगीन अपराधों में संलिप्त था उस पर 23 से अधिक आपराधिक मुकदमे उत्तर प्रदेश के मऊ समेत अन्य जिले में दर्ज था.वह काफी समय से फरार चल रहा था, जिसके चलते यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी.
पुलिस के मुताबिक लगतार अपना ठिकाना बदल रहा था बदमाश
इधर, ,मिली जानकारी के अनुसार अनुज कन्नौजिया जमशेदपुर के गोविंदपुर में कई दिनों से ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा था. उसके दो माह से अमलताश सिटी में छुपे होने की जानकारी उत्तर प्रदेश के एसटीएफ को मिली थी जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. शनिवार रात पुलिस उसके ठिकाने पर पहुंची.चारों ओर से पुलिस ने घेराबंदी कर रखा था जैसे ही पुलिस ने अपराधी के ठिकाने पर दस्तक दी.अपराधी ने अंदर से गोलियां चला दी. गोली एसटीएफ के एक अधिकारी को लगी जवाब में एसटीएफ की ओर से भी गोलियां दागी गई दोनों ओर से 60 से 70 राउंड गोलियां चली.घटना में अपराधी मारा गया.इससे पहले गोलियों की आवाज से सुनकर अमलताश सिटी और आसपास के लोगों में दहशत हो गया कि आखिर हो क्या रहा है.बाद में अपराधी के मारे जाने की सूचना के बाद लोग आपस में चर्चा करते रहे कि वांटेड अपराधी इतने दिन से छुपा हुआ था किसी को इसकी भनक नहीं.
पुलिस ने तीस से ज्यादा खोखे मौके से किया बारामद
मुख्तयार अनुसंधान गैंग के मुख्य सूत्रधार अनुज कनाजिया गैंग का मामला, यूपी ए टास्क झारखंड ए टी एस की टीम और जिले के दोस्त खुद मौके पर मौजूद हैं. अब तक तीस से ज्यादा खोखा पुलिस ने बरामद किया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+